Editors Choice

3/recent/post-list

श्रीराम शोभायात्रा के दौरान एसपीओ टीम रही सुरक्षा कवज रूप में तैनात

नैनी में धूमधाम से निकली श्रीराम शोभायात्रा

एसपीओ टीम रही सुरक्षा कवज रूप में तैनात

DEVA TV 

नैनी, प्रयागराज। क्षेत्र में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सार्वजनिक रामलीला कमेटी की ओर से राम शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई।

अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सार्वजनिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राकेश जायसवाल  की अगुवाई में पीएसी कॉलोनी से कॉटन मिल, शंकरढाल, नैनी बाजार, स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर आदि स्थानों से होकर भव्य राम शोभा यात्रा निकाली गई। जगह-जगह राम भक्तों का लोगों ने स्वागत किया। शोभा यात्रा के दौरान नैनी थाना कोतवाली की पुलिस मौजूद रही। वहीं पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एसीपी करछना, उप जिलाधिकारी करछना एवं नैनी कोतवाली प्रभारी के व कस्बा चौकी प्रभारी उमाशंकर सिंह के आदेशानुसार विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र टीम के प्रभारी अभयराज सिंह, उप प्रभारी परवेज अहमद के निर्देश पर एसपीओ टीम शोभा यात्रा में यातायात व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन के साथ मौजूद रही। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली के नेतृत्व में वीरेंद्र पटेल, रामजी जायसवाल, प्रदीप कुमार, रामजी गौड़, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार केसरवानी, राकेश कुमार, शुशील शर्मा, मो नौशाद एवं मो फिरोज आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ