"सज गया अयोध्या धाम" एल्बम होगी मंगलवार को रिलीज
प्रयागराज के प्रसिद्ध गायक प्रियांशु श्रीवास्तव एवं आशीष शर्मा की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल
DEVA TV SPECIAL
प्रयागराज। अयोध्या में जहाँ एक ओर रामलला को विराजमान किए जाने और भव्य व दिव्य मन्दिर के शुभारम्भ एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वही दूसरी तरफ गायक और संगीतकार अपने मधुर धुन से चाँद-चाँद लगा रहें है।
आपको बता दे कि प्रयागराज के प्रसिद्ध गायक प्रितांशु श्रीवास्तव (दीपक) और आशीष शर्मा की जोड़ी इन दिनों "सज गया अयोध्या धाम" सांग रिलीज होने से पहले ही धूम मचा रही है, हलाकि मंगलवार को एल्बम रिलीज होंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को बड़े स्केल पर एल्बम रिलीज होने जा रही है, आम जनमानस को सांग का प्रोमो अभी से इतना पसंद आने लगा कि लोग रील बनाना शुरु कर दिए है। इस सुंदर भजन को वरिष्ठ पत्रकार राजीव वर्मा ने लिखा है, गायक आशीष शर्मा ने आडियो, वीडियो एडिटिंग और मिकसिंग की है और गायक प्रियांशु श्रीवास्तव (दीपक) ने म्यूजिक कम्पोजिंग डायरेक्शन और प्रोडक्शन किया है। लाखो सनातनी इस सांग के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ