Editors Choice

3/recent/post-list

प्रभु श्री राम का निमंत्रण लेकर निकले भगवान जगन्नाथ जी


प्रभु श्री राम का निमंत्रण लेकर निकले भगवान जगन्नाथ जी

भव्यता के साथ निकली श्री राम एवं जगन्नाथ जी की  शोभायात्रा

DEVA TV

प्रयागराज। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के रामोत्सव पर्व के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं शोभायात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद के नेतृत्व में भव्यता के साथ निकाली गई प्रभु श्री राम एवं भगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा। यात्रा  का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी, मंत्री गगन गुप्ता, भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला पूर्व पार्षद विजय वैश्य, जयराम गुप्ता ,दाऊ दयाल गुप्ता, राजेश केसरवानी, अमर रस्तोगी पूर्व पार्षद उमेश चंद्र गुप्ता, शशिकांत जायसवाल ने प्रभु श्री राम एवं भगवान जगन्नाथ जी की महा आरती करके एवं रथ खींचकर किया।

इसके पूर्व ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता ने पूरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया और प्रभु श्री राम एवं भगवान जगन्नाथ जी माता सुभद्रा एवं प्रातः बलभद्र जी को रथ पर विराजित किया। रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि शोभायात्रा में भगवान जगन्नाथ जी भक्तों के द्वारा प्रभु श्री राम जी की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजित अक्षत वितरित कर अवध आने का निमंत्रण दिया और 22 जनवरी को दिव्य श्री राम ज्योति जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाने की भक्तों से अपील की।

 


शोभा यात्रा प्रयागेश्वर मंदिर काशीराज से आरंभ होकर कटघर सालिक गंज, मुट्ठीगंज छोटा चौराहा, राम भवन ,बहादुरगंज, मानसरोवर, जीरो रोड, लोकनाथ, ऊंचा मंडी, सुलाकी चौराहा ,बांस मंडी ,बलुआ घाट से होते हुए काशीराज नगर स्थित प्रज्ञागेश्वर मंदिर में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम जी का दरबार, भगवान जगन्नाथ जी देवी सुभद्रा भ्राता बलभद्र एवं हनुमान जी की भव्य झांकी एवं ध्वज पताका डी जे बैंड शामिल है और भक्तगण भक्ति भरे भजनों में नाचते झूमते जय श्री राम का नारा लगाते हुए राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव पर मनाने की अपील की। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से  लाल बाबू, त्रिलोकी केसरवानी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, महेश वर्मा, हैप्पी कसेरा, गीता गुप्ता, रानी केसरवानी, अर्चना केसरवानी, अजय अग्रहरि बैजनाथ केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल कमलेश केशरवानी, राजेश शर्मा, पद्माकर श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन गुप्ता आदि सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ