महापौर ने किया श्री राम चरण पादुका का पूजन आरती
धन्य है प्रयागराज की नगरी जहां प्रभु श्री राम के चरण पड़े हैं - महापौर गणेश केसरवानी
DEVA TV
प्रयागराज। रामोत्सव अयोध्या के पावन अवसर पर अयोध्या धाम के लिए भरत कूप से निकाली गई श्री रामचरण पादुका यात्रा का महानगर प्रयागराज में पधारने पर महापौर गणेश केसरवानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुलेंम सराय महिला ग्राम के पास पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने श्री रामचरण पादुका का पूजन अर्चन एवं आरती किया तत्पश्चात यात्रा को आगे बढ़ाया और कहा कि धन्य है प्रयागराज की पावन नगरी जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरण पड़े हैं और सौभाग्यशाली हर प्रयागराज वासी है जिसे भगवान श्री राम जी के चरणों का रज प्राप्त होता है आशीर्वाद प्राप्त होता है।
स्वागत करने वालों में वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रॉबिन साहू, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, श्रीकांत केसरवानी, मनीष केसरवानी, आयुष अग्रहरि एवं प्रीतम नगर मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्री राम चरण पादुका यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ