कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
DEVA TV
नैनी, प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश जैन के संरक्षण में तथा रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग प्रभारी डॉ. दीपक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निरुपमा यादव के निर्देशन में कारगिल दिवस के अवसर पर "कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ" विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा नैन्सी पाल को प्रथम स्थान, बी.एससी. पंचम सेमेस्टर की छात्रा काजल मिश्रा को द्वितीय स्थान तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रूबी देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रोफेसर सुवर्णा सरकार ,डॉ. स्मिता पॉल और डॉ. अमित मिश्रा को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल में अपने अपने शौर्य और पराक्रम का जो परिचय दिया है, वह अद्भुत एवं अविस्मरणीय है। दो महीने तक चलने वाले युद्ध का 26 जुलाई को विजय के साथ समापन हुआ था। आज के दिन देश के लिए कुर्बान हो जाने वाले उन अमर शहीदों को हम शतशत नमन करते हैं। हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते।
विभाग प्रभारी डॉ. दीपक ने कहा कि भारतीय सेना अपने देश का गौरव बनाये रखने में सदा कामयाब रही है। हमारे सैनिकों ने अपने देश के लिए अनेक लड़ाइयां लड़ी और अपने साहस और पराक्रम से उनमें जीत हासिल की है।आज का दिन सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदान को याद करने का दिन है। डॉ. निरुपमा यादव ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रोफेसर ओम प्रकाश, प्रोफेसर नीतू सिंह डॉ. भास्कर शुक्ला , डॉ.होसित गुप्ता ,डॉ मीनाक्षी राठौड़ तथा डॉ.अर्चना राय ने अपनी उपस्थिति से छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. भास्कर शुक्ला ने दी।
0 टिप्पणियाँ