Editors Choice

3/recent/post-list

डॉक्टर आकांक्षा को मिले शहर समता सम्मान पर प्रियांशु ने दी बधाई


डॉक्टर आकांक्षा पाल साहित्य के क्षेत्र में मील का पत्थर: प्रियांशु

डॉक्टर आकांक्षा को मिले शहर समता सम्मान पर प्रियांशु ने दी बधाई

DEVA TV

प्रयागराज। साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सदैव सजग रहकर साहित्यकारों एवं रचनाकारों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था शहर समता द्वारा प्रयागराज में देश भर से आए हुए साहित्यकारों को सम्मान कर साहित्य के संवर्धन एवं भारतीय संस्कृति में साहित्य के योगदान हेतु काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए जहां देशभर की कई रचनाकारों को सम्मानित किया गया वहीं प्रयागराज से संस्था की जिलाअध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार  एवं सीएमपी डिग्री कॉलेज की अतिथि संगीत प्रवक्ता डॉ आकांक्षा पाल को  शहर समता गौरव सम्मान 2024 से नवाजा गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार सुमन ढींगरा को महिला श्री साहित्य साधना सम्मान से नवाजा गया सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रकाश मिश्रा ने की श्री उमेश श्रीवास्तव के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। हाल में ही डॉक्टर आकांक्षा पाल त्रिवेणी रत्न सम्मान, मातृशक्ति सम्मान तथा साहित्य दीप सम्मान से भी अलंकृत की जा चुकी है इस उपलब्धि पर यमुना पार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव ने आकांक्षा पाल के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की प्रियांशु ने कहा कि ऐसे साहित्यकारों का होना हिंदी साहित्य के पुनर्जागरण में मां भारती को एक वरदान है तथा ऐसे सशक्त हस्ताक्षरों के माध्यम से पूरे विश्व में हिंदी साहित्य का बोलबाला पुनः होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ