"सज गया अयोध्या धाम" विश्व भर में बना सोशल मीडिया की पहली पसंद
हिट म्यूजिक प्रयाग के बैनर तले एल्बम भव्यता से हुई रिलीज
कौटिल्य का भारत
प्रयागराज। हिट म्यूजिक प्रयाग के बैनर तले प्रभु श्री राम के श्री चरणों में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पहले ही दिन, प्रयागराज के जाने-माने कलाकार बंधु प्रियांशु दीपक एवं आशीष शर्मा के गीतों ने प्रयाग से लेकर विश्व भर में प्रभु श्री राम के गीतों से माहौल को भक्तिमय कर दिया है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं रचनाकार राजीव कुमार वर्मा द्वारा रचित भजन जो कि काफी कर्णप्रीय है जिसे प्रियांशु एवं आशीष ने आवाज दी है एवं हिट म्यूजिक प्रयागराज के चैनल से हिट फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मंगलवार को रिलीज किया गया। नृत्य से परिपूर्ण इस भजन में रिलीज होते ही इंस्टाग्राम फॉलोअर्स रील बनाने में जुट गए जिसकी धमक इंग्लैंड तक देखने को मिली। प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि इस गीत का निर्देशन एवं प्रोडक्शन उन्होंने स्वयं किया है तथा साथ ही म्यूजिक कंपोजिंग भी उन्होंने की है। गीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग म्यूजिक अरेंजिंग एवं वीडियो एडिटिंग संदीप स्टूडियो एवं आशीष शर्मा के द्वारा की गई है। एल्बम का प्रोडक्शन एवं वीडियो शूट सौरभ तिवारी के निर्देशन में तथा पिक्सल बीट स्टूडियो में पूरा हुआ है। मात्र चौबीस घंटे में यह एल्बम लोगों के दिलों की धड़कन बन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सुनाई और दिखाई दे रहा है पहली बार अपने लिखित गीतों से चर्चा में आए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजीव वर्मा ने बताया कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि यह गीत इतना सराहा जाएगा प्रियांशु ने कहा कि बाइस जनवरी तक यह गीत देश के एवं देश के बाहर हर राम भक्त की जुबान पर गूंजे यह उनका सपना है।
1 टिप्पणियाँ
Bahut hi sundar ganna h
जवाब देंहटाएं