डॉक्टर रश्मि शुक्ला द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
मोबाइल के साथ कपड़े का थैला उपयोग करने हेतु लोगो को प्रेरित किया गया
DEVA TV
प्रयागराज। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने माघ मेले में अनवरत कपड़े से बने थैले का निशुल्क वितरण किया। कल्पवासी, दुकानदार, स्नान करने आए भक्तों को पर्यावरण संरक्षण के तहत मास्क, साबुन, सैनिटाइजर कपड़े का थैला उपहार स्वरूप दिया। संस्था की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षया समाज सेविका डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसमें रखे खाने के सामान को खाने से स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है कई प्रकार से हम रोग ग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए हमें प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हम मोबाइल रखते हैं अपने साथ वैसे ही कपड़े के थैले को भी अपने साथ रखना चाहिए। प्रकृति से भी प्रेम होना बहुत जरूरी है रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। सबसे निवेदन करते हुए डॉ रश्मि शुक्ला समाजसेवी ने कहा कि गंगा तट को गंदा ना करें स्वच्छता पर ध्यान रखें केमिकल सामग्री का इस्तेमाल ना करें।पूजा पाठ स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें जो हमारे भारतवर्ष में बनी है। पंडालों पर निशुल्क भजन संगीत का कार्यक्रम करते हुए कहा कि हमें जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द से जल्द भारत में लाने का प्रयास करना है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी से आग्रह किया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने से हम सभी का लाभ होगा ।एक ऐसा भी नियम आना चाहिए।ईश वंदन कानून जिसमें हम किसी भी धर्म के का अपमान न कर सके यदि हम कुछ धर्म के प्रति बोलते हैं तो दंडनीय अपराध हो। सनातन धर्म बहुत ही प्राचीन है। सनातन धर्म का हमें सम्मान करना चाहिए। मुरारी बापू जी के साथ अनेक संतों - महामंडलेश्वर का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। सभी ने इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा। जागरूकता अभियान में सुधीर कुमार शुक्ला, सजल, श्रीकांत मिश्रा, अनुषा शुक्ल सहित अनेकों सदस्यों ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ