Editors Choice

3/recent/post-list

श्री सिद्ध गणेशमूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन



श्री सिद्ध गणेशमूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन

श्री पंच दशनाम आवाहन आखड़ा द्वारा स्थापित की गई गणेशमूर्ति 

DEVA TV

नैनी, प्रयागराज। श्री पंच दशनाम आवाहन आखड़ा मड़ौका प्रयागराज में शुक्रवार को इष्ट देवता गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की गई। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत सत्यगिरी जी महाराज की मध्यक्षता में हुई।


श्री पंच दशनाम आवाहन आखड़ा  शाखा मड़ौका के तत्वाधान में शुक्रवार को इष्ट देवता भगवान गणेश की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान वेद मंत्रोचार कर विधि विधान के साथ गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई। तत्पश्चात हवन कर पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।


इस दौरान महंत पूर्ण गिरी, महंत अगर उरी, महंत सिवेश गिरि, महंत कैलाश पूरी, महंत प्रयाग भारत, महंत धनापति, महंत सुंदर पूरी, महंत रामानुज, महंत बृजेश गिरी, महंत मंगलानंद सरस्वती, महंतराम गिरी सहिये अन्य साधु महात्मा सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ