प्रयागराज की युगल जोड़ी प्रियांशु श्रीवास्तव और आशीष शर्मा को मिला विशिष्ट सम्मान
लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने किया सम्मानित
DEVA TV
प्रयागराज। संगीत एवं कला के क्षेत्र में विगत एक दशक से प्रयागराज में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी युगल जोड़ी गायक एवं उद्घोषक प्रियांशु श्रीवास्तव और गायक आशीष शर्मा — को हाल ही में एक महत्वपूर्ण सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्मश्री से सम्मानित मिर्जापुर की प्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव के हाथों प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उर्मिला श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर दोनों कलाकारों का सम्मान किया और उनकी कला, सौम्यता एवं मंचीय प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने प्रियांशु श्रीवास्तव की आवाज और उद्घोषणा शैली की तुलना देश के महान रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी से करते हुए कहा, "देश ने हाल ही में अमीन सयानी जैसे बेमिसाल उद्घोषक को खोया है, लेकिन प्रियांशु की आवाज में वही भाव, वही मिठास और वही आत्मीयता महसूस होती है।"
लोकगायिका ने दोनों कलाकारों को पारंपरिक लोकगीतों को अपनाने और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी।
प्रियांशु और आशीष शर्मा की जोड़ी ने पिछले आठ वर्षों में देशभर में एक हजार से अधिक मंचों पर प्रस्तुति दी है और 200 से अधिक बार विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। प्रियांशु श्रीवास्तव न केवल गायक हैं बल्कि एक चर्चित उद्घोषक भी हैं। वे दिल्ली, लखनऊ दूरदर्शन, डीडी भारती, डीडी उत्तर प्रदेश जैसे राष्ट्रीय मंचों पर सूचीबद्ध एंकर हैं, साथ ही संस्कृति मंत्रालय एवं संस्कृति विभाग के लिए भी उद्घोषणा कर चुके हैं। वहीं, आशीष शर्मा भी देश की सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
विश्व आवाज दिवस के अवसर पर प्रियांशु की आवाज की तुलना जब अमीन सयानी से की गई, तो प्रयागराज के कलाकार संघ के प्रशासन मंत्री मुन्ना मासूम समेत संघ के समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
यह सम्मान न केवल प्रियांशु और आशीष के लिए गौरव की बात है, बल्कि प्रयागराज की कला संस्कृति के लिए भी एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।
0 टिप्पणियाँ