Editors Choice

3/recent/post-list

हनुमान जन्मोत्सव पर लेटे हुए हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़


प्रयागराज : हनुमान जन्मोत्सव पर लेटे हुए हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

भक्तों ने दर्शन कर मांगी मनोकामनाएं, मंदिर परिसर में गूंजे जयकारे


DEVA TV / राकेश गुप्ता (बच्चा)

प्रयागराज। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर देखी गईं। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने और अपनों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में हर साल हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन होता है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही। दर्शन के लिए दूर-दराज़ से आए भक्तों ने फूल, प्रसाद और चोला चढ़ाकर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर परिसर “जय बजरंगबली” और “संकट मोचन हनुमान की जय” के नारों से गूंज उठा। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा व व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे। पुलिसकर्मी, स्वयंसेवक और चिकित्सा दल लगातार सक्रिय रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। वहीं, मंदिर पुजारियों के अनुसार, इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से हर संकट का नाश होता है और जीवन में ऊर्जा और साहस की प्राप्ति होती है।

पूरे दिन मंदिर में भजन-कीर्तन, हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन चलता रहा। शाम को महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया। इस मौके पर सुनील जायसवाल, अजीत गुप्ता, कमल राठौर, तनु राठौर, अखिलेश शुक्ला, देव श्रीवास्तव, शरद जायसवाल, गोपाल जी केसरवानी, सहित तमाम भक्तों ने लेते हुए बजरंगबली के दर्शन किए और लिया आशीर्वाद, की मंगल कामनाएं। देर रात तक भक्तों का लगा रहा ताता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ