अप्रेन्टिसशिप मेला की शुरुआत आज से
DEVA TV / देवा श्रीवास्तव
प्रयागराज। प्रधानाचार्य एस के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में एक बृहद अपरेंटिस मिला के सफल आयोजन हेतु बैठक किया गया जिसमें एस. के. गुप्ता, अमृत लाल, विनोद कुमार, कुशवाहा, केके मिश्रा. चंद्रिका प्रसाद रामसमुझ एवं मेले के अन्य आयोजक गण सम्मिलित हुए,जिसमें प्रधानाचार्य जी ने बतायाकि अप्रेंटिसशिपपोर्टल www.apprenticeship.gov. इन पर सरकारी व निजी कंपनियां अपना पंजीकरण किया हैएवं उस पर अबतक 546 पद क्रिएट किए गए हैं और इस पोर्टल पर अब तक 10987 शिशुओं ने अपना पंजीकरण कराया है और कल तक रिक्त पद बढ़ने की पूरी संभावना है एवं 21 अप्रैल 22 को अप्रेंटिसशिप मेला में लगभग 3000 से अधिक शि शिक्षुओं वा 2 दर्जन से अधिक सरकारी विभाग जैसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग , नलकूप , नगर निगम, विद्युत विभाग, राज्य परिवहन, लघु सिंचाई, जल निगम व सिंचाई विभाग आदि एवं निजी कंपनियां जैसे एनटीपीसी मेजा ,पावर जनरेशन बारा, नैनी एयरोस्पेस लिमिटेड, त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट आदि के आने की संभावना है। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक करछना माननीय पीयूष रंजन निषाद व मुख्य अतिथि माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी, विधायक तथा विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार जयसवाल पार्षद नगर निगम प्रयागराज होंगे| आगे यह भी जानकारी बैठक में दी गई की केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार इस अप्रेंटिस मेले के द्वारा सभी विभागों एवं अधिष्ठानो को कुशल कारीगर तैयार करने का मौका मिल रहा है और युवाओं को एक ही स्थान से विभिन्न अ धि ष्ठानों में अप्रेंटिस करने का मौका प्राप्त हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ