Editors Choice

3/recent/post-list

धूमधाम के साथ सजेगा माँ का दरबार, हनुमान नगर नैनी में 7 मई को भव्य जागरण



विशाल मां भगवती जागरण को लेकर बैठक संपन्न हुई

7 मई को धूमधाम के साथ माता का सजेगा दरबार

इस वर्ष छतवा वर्ष है जागरण का 


DEVA TV 

नैनी, प्रयागराज। बुधवार दोपहर एक रेस्टोरेंट में विशाल मां भगवती जागरण को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राहुल जायसवाल व रवि जायसवाल ने की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 7 मई को विशाल मां भगवती जागरण हनुमान नगर में होना सुनिश्चित हुआ है। जिससे यहां के व्यापारी व  नागरिक बहुत ही उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि यह कई वर्षों से जागरण होता चला आ रहा है।जो कोरोना काल के चलते  टाल दिया गया था। फिर वह कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह जागरण  छठवां साल बताया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से लाला जायसवाल, मोनू जायसवाल, डॉ राकेश विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, विवेक कुमार, दिलीप कौशल, देवा श्रीवास्तव, राकेश कुमार, विशाल जायसवाल, गोलू जायसवाल, बबलू जा बाबा जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अखिलेश शुक्ला व प्रभारी देवा श्रीवास्तव ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ