Editors Choice

3/recent/post-list

मृतक पत्रकार का शव घर पहुंचते ही पहुंची तीन थाने की फोर्स, छावनी में तब्दील हुआ मृतक पत्रकार का घर

मृतक पत्रकार का शव घर पहुंचते ही पहुंची तीन थाने की फोर्स, छावनी में तब्दील हुआ मृतक पत्रकार का घर


DEVA TV / देवा श्रीवास्तव

प्रयागराज। कोरांव तहसील अन्तर्गत खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीही खुर्द में एक हिंदी दैनिक समाचार के पत्रकार ओम प्रकाश भूर्तिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद भुर्तिया कि बीती रात को हत्या कर दी गई। जहां पर उनके शव पोस्टमार्टम के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया गया था। जैसे ही शव घर पर पहुंचा परिवारजनो मे कोहराम मच गया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, जिलाधिकारी प्रयागराज/उपजिलाधिकारी कोरांव को दिया गया ज्ञापन। पत्रकार बंधुओं ने कहा कि मृतक पत्रकार परिवार को सरकार 25 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान करें साथ ही परिवार की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस भी प्रदान करें, मृतक परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पत्रकार बन्धु व तीन थाने की फोर्स उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ