पत्रकार ओमप्रकाश की निर्मम हत्या पर सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने शोक व्यक्त करते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की
DEVA TV/देवा श्रीवास्तव
प्रयागराज। सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने पत्रकार ओमप्रकाश मुर्तिया ग्राम सभा डीही खुर्द की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सांसद जोशी ने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ होते हैं लोकतंत्र के प्रहरी होते हैं। सांसद जोशी ने डी.आई.जी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए पत्रकार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं तथा पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद प्रतिनिधि डा शशिकांत तिवारी, जन संपर्क प्रभारी संत प्रसाद पांडेय, मीडिया एवं प्रशासनिक प्रभारी अभिषेक शुक्ला, रत्न दीक्षित, विजय मिश्रा, विजय पुरस्वानी, राजकुमार दुबे, धर्मराज पांडेय, मनु कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ