Editors Choice

3/recent/post-list

मैं राजनीत को भी इबादत की तरह करता हूँ : अबु आसिम आज़मी


DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आज़मी ने दो दर्जन से अधिक मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा संविधान को बचाने के लिए अपना भाई भी अगर हत्यारों के साथ खड़ा हो तो उसे भी मार भगाओं और अखिलेश यादव के हाँथ को मसबूत करो। उनका इशारा एआईएमआईएम की ओर था। कहा ओवैसी का मैं नाम भी नहीं लेना चाहता। वह तो भाजपा के हाँथों की कठपुतली हैं।

नैनी के चकदोंदी मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो० शारिक़ के आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सच से जनता  को अवगत कराने की बात भी कही। अबु आसिम आज़मी प्रतापपुर मे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ऐरम रब्बानी के आवास पर भी रुके और कार्यकर्ताओं से भेंट की। उनहोने लोगों से हाँथ जोड़ कर कहा यह वक़्त है एक होने का, खुदा के वास्ते एक हो जाओ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अगर क़ुरबानी देना पड़े तो भी तैयार रहो। युवाओं से आहृवान किया की योगी सरकार मे जिसको भी रोज़गार की दिक़्क़त हो वह मुम्बई आए और मुझसे मिले मैं उसके लिए रोज़गार का इन्तेज़ाम करुंगा। 

अबु आसिम आज़मी ने भारत को एक दुलहन क़रार देते हुए कहा की एक दुलहन की दो आँखे हमारे हिन्दू और मुस्लिम हैं। अगर एक आँख भी फूटी तो भारत की खूबसूरती पर दाग़ लग जाएगा। उन्होंने आज़म खान को लेकर सवाल करने वालों पर भी हमला बोला। कहा प्रज्ञा ठाकुर जैसी लोग बिमारी का बहाना बना कर जेल से बाहर हो कर सासंद हो सकती हैं, तो आज़म खान क्यों नहीं जेल से बाहर हो सकते। कहा मैं राजनीतक यात्रा पर न तो आया हूँ और न ही मुझे अखिलेश यादव ने यहाँ भेजा है। लेकिन मैं आप लोगों से यह अपील करता हूँ की यूपी मे अखिलेश यादव को वोट दे कर यूपी का मुख्यमंत्री बनाईये।

उनहोने एक शेर भी पढ़ा बोले "नर्म लहजा है मेरा बुज़दिल न समझना। वक़्त आने पर यह तलवार भी बन सकता है" अबु आसिम आज़मी नैनी के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष मेराज उद्दीन सिद्दीकी के आवास भी गए। नैनी से वह करैली लगन पैलेस के पास स्थित पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान के आवास भी गए। जहाँ अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष सैफ फरीदी हसित अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत भी किया। 

लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आक़िब जावेद खान के नेत्रित्व मे लेपरोसी मिशन चौराहे पर भी स्वागत किया गया। महाराष्ट् प्रदेश अध्यक्ष के नगर आगमन पर ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै० इफ्तेखार हुसैन, ज़िला महासचिव संदीप पटेल, नगर महासचिव रवीन्द्र यादव, शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आफताब आलम, अल्पसंख्यक सभा के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल, पूर्व सासंद नागेन्द्र पटेल, इसरार अन्जुम, मो०ग़ौस, शारिक़ आफाक़, हाजी ओवैस हसन, मेराज उद्दीन, मो०तहज़ीब, ओ पी यादव, वज़ीर खान, मुज़फ्फर बाग़ी, सबीहा मोहानी, खुशनूमा बानो, महबूब उसमानी, शुएब खाँ, सै०मो०अस्करी, मशहद अली खाँ, बच्चा पासी, राजू पासी, देव बोस, शिव यादव, ज़ामिन हसन, अनस रज़ा, इशरत, नियामत, तौसीफ, मो०अज़हर, माशूक़ अहमद, औन ज़ैदी, सद्दाम अन्सारी आदि शामिल रहे।


ओलमाओं से विशेष भेंट कर एकजुटता की करी अपील अखिलेश यादव का साथ देने का कराया वादा

नैनी जामा मस्जिद के पेश इमाम सूफी युसूफ, हाफिज़ इरफान, हाफिज़ शकील, हाफिज़ शाहिद, चाँद बाबा, दीन मोहम्मद वारसी,हाफिज़ आदिल,हाफिज़ फैसल,मौलवी आलिम साहब, हाफिज़ आलम आदि से मुलाक़ात कर एआईएमआईएम से सावधान रहने और वोट का बिखराव रोकने के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आहृवान किया।

उक्त जानकारी महानगर मीडिया प्रभारी सै० मो० अस्करी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ