गंगा मेमोरियल अस्पताल में सेवाभाव से होगा मरीजों का इलाज : डा.पंकज
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने उदघाटन
प्रयागराज। वाराणसी हाइवे पर नसीरापुर अंदावा झूंसी में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गंगा मेमोरियल अस्पताल का उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बहादुर पुर ब्लाक के कई गांव के लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोगों के बीच डॉक्टर भगवान के रूप में पूजे जाते हैं इसलिए मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टरों में सेवा भाव और समर्पण होना चाहिए।
भगवान के चरित्र के मुताबिक ही डॉक्टरों का भी चरित्र होना चाहिए उन्होंने कहा कि हेल्थ इज वेल्थ यानी मनुष्य का स्वास्थ्य ही उसकी पूंजी है स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना हर भारतवासी का संकल्प होना चाहिए कोरोना से सी वैश्विक महामारी को मात देने में भारत देश इंग्लैंड ब्रिटेन फ्रांस इटली से ज्यादा सफल रहा इन विदेशों में जहां दो से ढाई लाख लोगों की मौत हुई वहीं भारत में अभी तक डेढ़ लाख लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
इससे साबित होता है कि भारतीय समाज स्वास्थ्य के प्रति सजग है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत व यंग इंडिया का नारा अक्षरस: सही साबित हो रहा है। अस्पताल के प्रबंधक डॉ पंकज कुशवाहा ने भी कहा कि अस्पताल खोलने का उनका मकसद समाज के दबे कुचले लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करना है। अस्पताल में सारे अनुभवी डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देंगे ताकि मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर, प्रवीण पटेल विधायक फूलपुर, गुरु प्रसाद मौर्य पूर्व विधायक फाफामऊ, अति विशिष्ट अतिथि डा सी एल वर्मा, अमरनाथ मौर्य अध्यक्ष कोआपरेटिब बैक प्रयाग, राज जिला अध्यक्ष अश्विनी दुबे, सुधीर मौर्य ब्लाक प्रमुख आयोजक डा पकंज कुशवाहा, सियाराम कुशवाहा संयोजक, राजेश कुमार मौर्य, अनुपम पाल, चन्दन मौर्य आदि लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ